खेत में जोताई के दौरान निकली दिव्य मूर्ति, दर्शन करने उमड़े लोग

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला से 5-6 कि. मी. की दूरी पर गोड़ीहारी ग्राम पंचायत के पुरोहित की खेत में टेक्टर जोताई के दौरान मूर्ति निकली है यह मूर्ति किसकी है, इसकी पुस्टि अभी तक नहीं हुआ हैं देखने में लग रहा है यह मूर्ति लगभग 100 वर्ष पुरानी हाेगी। श्रद्धालु लोग इसे अपने-अपने इष्टदेव के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। माखन दास महंत पूर्व रायगढ़ जिला अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ का कहना है मैं मूर्ति को कबीर के रूप में अवतार मानता हूं उनकी वेशभूषा और हमारे समाज के कबीर साहेब जी का वस्त्र कुछ मिलता जुलता है यह मेरा व्यक्तिगत राय है कोई पुष्टि नहीं है, मेरा यह निवेदन है कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े इसके दर्शन करें । छत्तीसगढ़ के नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में साक्षात धरती से एक संत परमात्मा निकले हुए हैं तो उनकी दर्शन के लिए कड़ी धूप में श्रद्धालु लोग वहां पहुंच रहे हैं अगर राज्य सरकारी इस पर ध्यान देती है तो यह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एक दिन निश्चित दार्शनिक स्थल बन सकता है तो मेरा राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से मांग है जिस धरती से हमारे परमात्मा निकले हैं इसका संज्ञान ले और आम नागरिकों की सुविधा के लिए वहां हर जनहित में सुविधा मुहैया कराए। दर्शनकर्ता में घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज लहरें एवं पूर्व जिला अध्यक्ष माखन दास महंत भीम आर्मी भारत एकता मिशन रायगढ़ , बसंत लहरें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला इकाई रायगढ़ आदि शमिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *