शदाणी दरबार तीर्थ में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन संस्कार सिंचन शिविर का शुभारंभ
रायपुर। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बालक एवं बालिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन संस्कार सिंचन शिविर 19 मई से प्रारंभ होकर 2 जून तक चलेगा। यह शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल की प्रेरणा से उनके ही परम सानिध्य एवं मार्गदर्शन में पिछले 14 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है
। संस्कार शिविर में बालक एवं बालिकाओं का हर क्षेत्र में ज्ञानवर्धन करने का प्रयास किया जाता है एवं साथ ही उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया जाता है, जिससे बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो सके। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण हस्तियों को बुलाकर उनका व्याख्यान कराया जाता है। टीवी एवं मोबाइल की वजह से बच्चों की बिगड़ती दिनचर्या को प्रैक्टिकली कैसे व्यवस्थित किया जाए इस पर भी विशेष व्याख्यान किया जाएगा। बच्चों की स्मृति (मेमोरी पावर) को कैसे बढ़ाया जाए ? योग व ध्यान के माध्यम से उनकी एकाग्रता को बढ़ाने के विशेष उपाय प्रैक्टिकली कराए जाएंगे। बच्चे स्कूलों में कैसे विभिन्न विषयों में अपनी पकड़ (कमांड) हासिल करें और अधिक माक्र्स लेकर पास हों, उसके उपाय बताए जाते हैं। आदर्श प्रसिद्ध व्यक्तित्व की जीवनी के बारे में बताया जाता है, प्रारंभिक संघर्ष के बाद अंत में कैसे उन्होंने अपनी मंजिल को प्राप्त किया, उनके जीवन की संपूर्ण संघर्ष गाथा बच्चों को अच्छी प्रेरणा दे सके इस हेतु उनके समक्ष रखी जाती है, आदि बहुत सारे उपाय बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखकर कराये जाते हैं ।