पहला चुनाव जब मां नहीं,तस्वीर साथ थी…
रायपुर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी के पहले चुनाव का पर्चा मां पिस्ता देवी के पैर छूकर भरा था। वो लगातार आठ बार चुनाव जीते। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इस बार मां साथ नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किए जाने से महज चार दिन पहले ही मां का निधन हो गया। बृजमोहन कहते हैं मुझे लगा कि मां के आशीर्वाद से ही ये मौका मिला है। बृजमोहन ने कहा, ‘इस बार वो साथ नहीं थीं, मगर उनकी फोटो मैंने अपने चुनाव कार्यालय में अपने घर पर, ऑफिस में लगा रखी है। उनकी तस्वीर को प्रणाम करके ही अपने दिन की शुरुआत करता हूं। जिस दिन नामांकन भरने जा रहा था, मैं इमोशनल हो गया था। मुझे याद है जब भी धूप में जाता था चुनाव प्रचार करने तो वो कहती थीं- जेब में प्याज लेकर जाओ, धूप से बचकर रहना, मुझे आम का पना बनाकर देती थीं, खाली पेट घर से निकलने नहीं देती थी, बीच-बीच में चुनाव के बारे में जानकारी लेती थी। पूछती थीं सब ठीक चल रहा है न। उनकी इच्छा थी कि गरीब आम लोगों के लिए उनके मांगलिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बने। मैं इस काम में लगा था, जल्द इसका काम शुरू होगा।