एसीसी व अंबुजा सीमेंट ने मतदान जागरूकता के लिए 40 किमी निकाली बाइक रैली
रायपुर। मंगलवार 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में के लिएएसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए 40 किलोमीटर की बाइक रैली का शुभारंभ मेगनेटो मॉल रायपुर से किया गया। जिसका समापन भिलाई स्थित एसीसी सीमेंट जामुल में हुआ। इस रैली को एसीसी और अंबुजा टीम ने झंडा दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली को एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के स्टेट हेड विनोद गोपाल के दिशानिर्देशों सहित एसीसी के एरिया सेल्स मैनेजर विशाल दत्त शुक्ला और अंबुजा के सोनेंद्र अवधिया एवं तन्मय पंडा, मार्केटिंग व ब्रांडिंग हेड के नेतृत्व में किया गया। टीम के इस साझा प्रयासों को सबने सराहा औऱ उपस्थितजनों ने ताली बजाकर इन सभी बाइक राइडर्स का उत्साहवर्धन किया।
वोटिंग स्याही दिखाने पर ओम हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी
रायपुर। मंगलवार 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव मेंचुनाव आयोग की कोशिश है 100 प्रतिशत मतदान की। इसके लिए आयोग व विभिन्न संगठन पूर्ण कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में लोगों को मतदान देने प्रोत्साहित करने व अपनी सेहत की तरफ जागरूक रखने के उद्देश्य से महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल ने अनोखी पहल की है जो भी व्यक्ति वोटिंग स्याही को ओम हॉस्पिटल में दिखाएंगे उसे ओपीडी पूर्णत: फ्री रहेगी। जांच में 50 प्रतिशत तक की छूट रहेगी और इलाज में 10 प्रतिशत की छूट रहेगी। इस छूट की वैधता वोटिंग डालने के 15 दिन बाद तक रहेगी। ओम हॉस्पिटल मैनेजमेंट जनता से अपील करता है अपनी ताकत को समझे और वोट अवश्य दें व अपने स्वास्थ्य का रूटीन चेकअप भी कराएं।