शदाणी दरबार में मनाया जाएगा संत शदाराम साहिब का जन्मोत्सव, होंगे विविध कार्यक्रम

Spread the love

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय आस्था का केंद्र सनातन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ अपने विशिष्ट सेवा कार्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। इसी कड़ी के रूप में परम पूज्य शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहब के जन्मोत्सव का विशेष आयोजन 22 अप्रैल को किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सिंध पाकिस्तान से आए हुए 223 तीर्थ यात्रियों तथा देश के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं के शामिल होने से कार्यक्रम में चार चांद लग रहे हैं। प्रोग्राम सुबह आशादीवार के साथ प्रारंभ होगा तथा संत शदाराम चौक पर भजन – कीर्तन, आरती प्रवचन के साथ विराम होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से वृंदावन इस्कॉन टेंपल से पधारे, स्वामी सार्वभूमा  महाराज का गीता ज्ञान पर  विशेष प्रवचन प्रवचन 21 व 22 अप्रैल संध्या 7 से 9 बजे तक होगा।  गीता पर धारा प्रवाह प्रवचन वह भी संतों के निजी अनुभव के साथ श्रद्धालुओं तक पहुंचने से उन्हें विशेष लाभ  होता है तथा उनके जीवन का कल्याण होता है। यह प्रोग्राम शदाणी दरबार तीर्थ के नवम् पीठाधीश्वर डॉक्टर संत युधिष्ठिर ला द्वारा उनकी यजमानी और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है । भक्तों को आध्यात्मिक के साथ-साथ भौतिक लाभ भी प्राप्त होता है।  विश्व कल्याण की भावना से ओत-प्रोत यह 316 वर्ष प्राचीन संत परंपरा विभिन्न तरह के धार्मिक तथा सामाजिक सेवा कार्य सदैव आयोजित करती रहती है, उनका मुख्य उद्देश्य मानव का कल्याण ही है, जीव मात्र का कल्याण तथा ब्रह्म में आचरण अर्थात् सभी में उस  पर- ब्रह्मा की उपस्थिति को देखते हुए मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए सेवा कार्य किए जाते हैं।   सिंध पाकिस्तान से आए तीर्थ यात्रियों द्वारा इस पावन तीर्थ में 30 अप्रैल तक रह कर छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों के दर्शन के पश्चात् 1-2 मई को प्रयागराज त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान लाभ व तीर्थ दर्शन किया जाएगा। 3 मई को अयोध्या स्थित भगवान रामलला के दर्शन विशेष रूप से आए इन तीर्थ यात्रियों को प्राप्त होंगे । 4,5, 6 मई को शिव अवतारी सतगुरु स्वामी राजाराम साहिब के वर्सी महोत्सव का हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के पश्चात् 7 मई को अमृतसर के लिए रवाना होंगे तथा 8 मई को अटारी बॉर्डर से सिंध पाकिस्तान को प्रस्थान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *