शिवम एजुकेशनल एकेडमी में विख्यात कैरियर गाइड व काउंसलर डॉ अजीत वरवंडकर ने दिए व्याख्यान
रायपुर। सोमवार को शिवम एजुकेशनल एकेडमी, इंद्रप्रस्थ, रायपुरा, रायपुर में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग विषय पर भारत के विख्यात कैरियर गाइड व काउंसलर डॉ अजीत वरवंडकर का व्याख्यान संपन्न हुआ। जिसमें अपने भविष्य योजना के लिए जिज्ञासु व जागरूक पालक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अपने सारगर्भित एवं विस्तृत संबोधन में डॉ वरवंडकर ने विभिन्न करियर विकल्प एवं इसमें पलक, विद्यार्थी व शाला की भूमिका बड़े विस्तार से समझाया। पूरे सत्र के दौरान अपनी विशिष्ट शैली में पलक, विद्यार्थी व शिक्षक से जीवंत संवाद स्थापित किया। जिसे सभी ने सराहा और ऐसे कार्यक्रम के महत्व पर बल दिया। कुल मिलाकर यह सत्र काफी उपयोगी रहा एवं पलक, विद्यार्थी व शाला परिवार इसे अत्यंत लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री राजीव गुप्ता, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन उपस्थित थे तथा श्रीमती सुहानी शर्मा, डायरेक्टर,शाला प्राचार्य व समस्त शिक्षक वृंद उपस्थित थे।