कांग्रेसी सिर फोड़ने की धमकी देते हैं, मैं गरीब का बेटा, सिर ऊंचा रखता हूं

Spread the love

बस्तर के छोटे आमाबाल में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी 

 रायपुर। बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की जांच शुरू करा दी है। इससे नाराज होकर कांग्रेक के नेता मेरा सर फोडऩे की धमकी देने लगे हैं परंतु मैं एक गरीब का बेटा हूं, सर उठाकर चलता हूं। मोदी कांग्रेसियों की धमकी से डरने वाला नहीं है।   बस्तर के छोटे आमाबाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मां दंतेश्वरी को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत में भाजपा के दिवंगत नेता बलीराम कश्यप का स्मरण करते हुए कहा कि यहां आते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। बलीराम कश्यप के साथ उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्हें पूरे क्षेत्र का प्रवास किया। उन्होंने कहा कि देश व आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हर पल जागरूक रहते थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर छत्तीसगढ़ ने विकसित भारत की आधारशिला रखी है।   प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार ही देश की पहचान होती थी, इसका सबसे बड़ा नुकसान गरीबों को होता था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ही कहा करते थे कि वे दिल्ली से एक रुपए भेजते थे परंतु हितग्राही तक पंद्रह पैसे पहुंचते हैं। 2014 से यह भ्रष्टाचार बंद हो गया है। मोदी ने कांग्रेस के लूट का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इसलिए वे मुझे रोज गालियां देते हैं। पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं होगी। भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना ही होगा।  बीते दस साल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में भी वे बस्तर से महेश कश्यप व कांकेर से भोजराम नाग को विजयी बनाकर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *