सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
रायपुर। आज सिलतरा स्थित सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमे सभी प्रोडक्शन यूनिट ने सुरक्षा रैलीयां निकली इसी क्रम में स्पंज आयरन प्लांट में भी सुरक्षा रैली निकाली गई, जिसमे यूनिट के मजदूर से लेकर मैनेजमेंट के लोग रैली में सक्रिय रूप से शामिल हुवे, इस रैली के संयोजक श्री संजय द्विवेदी जी, रैली अधिकारी श्री RA यादव, श्री प्रशांत महंत और श्री गजेन्द्र जंघेल जी, रैली साज सज्जा व अनुशासन का कार्य श्री सतीश मढ़रिया, श्री पराग शुक्ला, श्री शरद मढ़रिया, श्री प्रमोद साहू ,श्री हरीश वर्मा, श्री सुदाम बारीक जी ने की, रैली में सुरक्षा गीत श्री दिनेश यादव व उनकी टीम की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही उसमे पर्यावण, शिक्षा, स्वास्थ्य व गवर्नेस का थीम पर झाकियां निर्मित की गई थी जो देखते ही बनती थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पंकज सारडा जी ने किया, कंपनी के अधिकारी श्री मिलिंद कुमार घरडे ने बताया की यह सुरक्षा सप्ताह हमारे यहां एक पर्व के समान मनाया जाता है, वैसे तो 24×7 सुरक्षा अपनाई जाती है लेकिन इस सप्ताह में हमारे सारडा ग्रुप में सुरक्षा संबधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते है जैसे सेफ्टी स्लोगन (सुरक्षा नारा), सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सुरक्षा रैली, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा भाषण, सुरक्षा नाटक इत्यादि। जिसमे प्लांट के सभी कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही साल भर के सुरक्षा प्रयास के लिए उच्च प्रबंधन द्वारा परितोषित भी दिया जाता है।
इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था में प्रथम पुरुस्कार WRM व द्वितीय पुरुस्कार SID डिवीजन को दिया गया हैं। यह कार्यकर्म 4 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा।