कांकेर पुलिस ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली,अफसरों ने दी सख्त हिदायत
कांकेर। जिला कांकेर पुलिस ने अनुविभाग एवं थाना स्तर पर जिला कांकेर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की मीटिंग ली। मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर के संचालकों को किसी प्रकार के प्रतिबंधित साइकॉट्रॉपिक ड्रग्स के अवैध रूप से बिक्री नहीं करने के संबंध में अवगत कराया।
साथ ही इस प्रकार की दवाइयां की खरीदी बिक्री के रिकार्ड संधारित किए जाने के निर्देश दिए गए। मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाइयां बिना प्रिस्क्रिप्शन के लेने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में पुलिस में देवें। मेडिकल स्टोर संचालकों एवं मेडिकल स्टॉकिस्ट द्वारा इस प्रकार के दवाइयों की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करते पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगीl