महिला का पैर तोड़कर गुंडे फरार ,जन सहयोग संस्था ने पहुंचाया अस्पताल
कांकेर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने आज पुन: एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने एवं प्राथमिक चिकित्सा करने में सहयोग दिया। साथ ही महिला को उसके घर तक पहुंचाने का भी वचन दिया। घटना इस प्रकार बताई जाती है कि सुबह सेंट माइकल स्कूल वाले थॉमस सर ने जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को सूचित किया कि साॅ मिल इलाके में एक महिला घायल और बेहोश दो दिनों से पड़ी है, उसे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। यह समाचार मिलते ही अजय पप्पू मोटवानी तथा उनके साथी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए,वहां उन्होंने देखा कि दो दिनों से भूखी सीमा नाग पति रमेश नाग घायल हालत में पड़ी है और इसका एक घुटना तोड़ दिया गया है ,जिसके कारण वह उठ भी नहीं सकती । जन सहयोग के सदस्यों ने फौरन उसे अस्पताल ले जाने का काम किया, जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संगठन सचिव टीके जैन, प्रभारी संयोग साहू तथा जन सहयोग के सदस्यों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता, धर्मेंद्र देव, संत कुमार रजक, बल्लू राम यादव, करण नेताम, आदि ने इस नेक कार्य में सहयोग दिया। मालूम हुआ है कि सीमा नाग ऊपर नीचे रोड इलाके में कहीं पर रहती है। अस्पताल में उचित चिकित्सा के पश्चात उसे घर तक पहुंचाने का भी जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने वादा किया है। घायल सीमा नाग की सेवा में पूर्व डिप्टी रेंजर रूपराम बनपेले माधुरी परिकर ,डॉक्टर अलका यामिनी ,स्टाॅफ नर्स योगिता ,युवराज कोडोपी इत्यादि ने भी उल्लेखनीय सहयोग दिया।