सुडक सुरक्षा माह के समापन में शामिल हए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
कांकेर। सुडक सुरक्षा माह के समापन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तर बस्तर कांकेर श्री आई के एलिसेला के द्वारा 34 वे सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम के दौरान कांकेर जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित स्लोगन ,पेंटिंग, रंगोली, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों ,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन, सड़क सुरक्षा मितान , हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ,यातायात पुलिस कांकेर के समस्त स्टाफ को हेलमेट,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सडक सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकताअभियान के दौरान एनएसएस/एनसीसी एवं विशेष सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर ने कहा की यह यातायात जागरूकता कार्यक्रम आज समाप्त नहीं होगा यह आगे भी जारी रहेगा,पंरतु लोगो की भी जिम्मेदारी है कि वें स्वयं की सुरक्षा एवं अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करे, वाहन में प्रेशर हॉर्न /मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें एवं शराब पीकर वाहन कदापि न चलाये कांकेर पुलिस द्वारा आगामी दिनो में बिना हेलमेट, प्रेशर हॉर्न ,मोडिफाइड साइलेंसर एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही और सख्त की जावेगी।
आज के इस समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ,डीएफओ कांकेर, सीईओ जिला पंचायत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल नरहर देव स्कूल कांकेर, यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ,यातायात के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र/छात्राएं, एवं कांकेर शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।*