पत्रकारों के लिए खुशखबरी : कमल विहार में जल्द मिलेगा मकान, आरडीए से आदेश जारी, जनंसपर्क को भेजी गई 412 पत्रकारों की सूची

Spread the love

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने पत्रकार साथियों को दी बधाई

रायपुर। प्रेस क्लब चुनाव के दौरान पत्रकार साथियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार में 2बीएचके और 3बीएचके मकान देने की अनुशंसा करते हुए 412 पत्रकारों की सूची जनंसपर्क को भेज दी है. प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने इसके लिए पत्रकार साथियों को बधाई दी. उन्होंने दावा किया कि चुनाव संपन्न होते ही आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी. रायपुर विकास प्राधिकरण यानि आरडीए ने 17 जनवरी 2024 को जारी अपने एक आदेश में आयुक्त जनसंपर्क विभाग को कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 412 पत्रकारों को कमल विहार में मकान दिया जाना है. इसके लिए पत्रकारों की सूची भेजी जा रही है, कृपया सत्यापित कर भेजने का कष्ट करें. इसके बाद आरडीए मकानों का पंजीयन प्रारंभ कर देगा.

दो साल से जारी थी मुहिम

जानते चलें कि प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कमलविहार में पत्रकार साथियों को 2बीएचके और 3बीएचके मकान दिलाने की मुहिम लगभग दो साल पहले शुरू की थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में आए थे और उन्होंने पत्रकारों को मकान दिलाने का वादा करते हुए आम्बेडारे के प्रस्ताव को ओके कर दिया था. उसके बाद कई मुलाकातों और बैठकों का दौर चला. इस दौरान श्री आम्बेडारे और उनकी टीम ने पहले जनसंपर्क विभाग से अनुमोदन करवाया, फिर आवास एव पर्यावरण विभाग से एनओसी ली और फिर आरडीए में संपर्क करके प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया.

500 प्रेस कर्मियों को सोनडोंगरी में दिलाया मकान : दामू आम्बेडारे

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कहा कि यह हमारी बडी जीत है. 412 पत्रकार साथियों को अब खुद का मकान मिल सकेगा. इसके पहले हमने 500 प्रेस कर्मियों को सोनडोंगरी में मात्र 50 हजार में 1बीएचके मकान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की ओर मीडिया संस्थानों को नाम भेजने के लिए कहा गया था. मीडिया संस्थान ने जो सूची भेजी, उसी आधार पर अंतिम सूची तैयार आरडीए को प्रेषित की गई है.

मालूम होवे कि आरडीए ने अभी दो सूची भेजी है, तीसरी सूची आना शेष है. जिसमें लगभग 90 नाम शामिल हैं.

देखिए आरडीए का आदेश:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *