ड्रॉ मैच में टॉस जीतकर भारत बना विजेता, भड़के फैंस ने की पत्थरबाजी, फिर बांग्लादेश को संयुक्त विजेता घोषित किए
फुटबॉल : सैफ महिला अंडर-19 के खिताबी मुकाबले में बने अजीबोगरीब हालात
ढाका। भारत को गुरुवार को मेजबान बांग्लादेश के साथ सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट भी 11-11 से बराबरी पर रहा। बाद में टॉस के आधार पर भारत को खिताब का विजेता घोषित किया गया। लेकिन अपनी टीम के पक्ष में जब परिणाम नहीं आया तो बांग्लादेशी फैन्स भड़क उठे और उन्हें पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दी। इसके एक घंटे बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
जैसे ही मैच अधिकारियों ने सिक्का उछालकर भारत को टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया, बांग्लादेशी फैन्स ने मैदान पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद इस रिजल्ट को वापस ले लिया गया और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमों के बीच खेल 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, यह भी बराबरी पर रहा और गोलकीपरों सहित दोनों टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने पेनल्टी किक को गोल में बदल दिया।