विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा का सफल आयोजन
पोस्टर स्लोगन एवं रैली निकाल कर दिए जागरूकता संदेश
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एड्स दिवस पखवाड़ा( 1से15 दिसंबर तक)अन्तर्गत महाविद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन एवं रैली निकाल कर एड्स संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ भंवर सिंह पोर्ते काल ,महाविद्यालय घरघोड़ा के रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देशानुसार एवं शासी निकाय समिति अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पंडा के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस एल साहू के कुशल नेतृत्व में ग्राम चुहकीमार में एड्स जनजागरुकत रैली का आयोजन किया गया।
रैली में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर, फ्लैक्स में लिखे नारे, ड्रॉइंग के माध्यम एवं एड्स जागरूकता नारे लगाकर ग्रामीणों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।पोस्टर मेकिंग में सहा.प्रा. कु पदमिनी भोय, कु मोनिका लकड़ा एवं आकाश चौहान का विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान रहा। महाविद्यालय समिति के सदस्य श्री विजय डनसेना ने गांव में आयोजित जान जागरूकता कार्यक्रम की मुक्त कंठ के प्रशंसा किए उन्होंने यह कहे की यह महाविद्यालय हमेशा से जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित होता रहता है सभी को साधुवाद । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से रेड क्रॉस प्रभारी सहा.प्रा. अजय कुमार मिश्र, सहा.प्रा. मयंक त्रिपाठी,अजीत किंडो,रामप्यारे सूर्यवंशी,सतीश खलखो,श्रीमती भारती साहू,श्रीमती मानसी मिश्रा, श्रीमती बबिता साहू,दीपक सिंह ठाकुर एवं मोहित सिदार से साथ स्वयं सेवकों में बोध राम चौहान,लाल कुमार प्रधान ,बजरंग ,अनिल,भुनेश्वरी,रेशमा,ममता,सोनकुमारी,भोजमति,शांति ,लक्ष्मणआदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।