वनडे विश्व कप : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में तीन विकेट से हराया
कोलकाता। वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली बार दोनों टीमों 2003 संस्करण में एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में पहुंचा है।फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। टीम की ओर से डेविड मिलर (101) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर और 215 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। कंगारूओं के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका से तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जी ने 2-2 विकेट लिए।