थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बल और छाल पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में निकाली फ्लैग मार्च
घरघोड़ा ( गौरीशंकर गुप्ता )। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है, द्वितीय चरण के वोटिंग के लिए महज 01 सप्ताह का समय रह गया है, जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पुलिस प्रशासन चुनाव को शांति पूर्ण मतदान कराने की दिशा में पुरजोर कसावट लाते नजर आ रही है, इसी कड़ी में दीपावली पर्व को देखते हुए छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल में सुव्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिले के संवेदनशील एस.एस.पी. सदानंद कुमार के दिशा निर्देशानुसार छाल पुलिस व इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने आज छाल में फ्लैग मार्च कर आमजन को शांति पूर्ण त्योहार मनाने व निष्पक्ष रूप से निर्वाचन संपन्न कराए जाने का संदेश संदेश दिया। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन कराने तथा स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस की टीमें लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार एवं प्रचार-सामाग्रियों तथा मादक पदार्थों के परिवहन पर तेज निगाह रख रही है। इससे यह बात तो साबित हो जाती है कि पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संहिता का ईमानदारी से कराने के लिए प्रतिबद्ध है।