भाजपा ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एसएसपी को हटाने की मांग
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। भाजपा के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, निर्वाचन समिति संयोजक डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता एक वीडियो के माध्यम से उजागर होने पर छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होने की पूरी आशंका है। ऐसे में आयोग से जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल हटाने की मांग की है।आयोग में शिकायत के बाद भाजपा नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता उजागर हो गई है। रविवार को वेब न्यूज पोर्टल डेली हंट में शुभम सोनी नामक एक व्यक्ति की खबर प्रसारित हुई, जिसके अनुसार शुभम सोनी द्वारा स्वयं को उक्त एप का मालिक बताते हुए छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को उक्त एप के संचालन का नियंत्रण रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के माध्यम से किया जाना तथा कई बार हफ्ते, प्रोटेक्शन मनी के रूप में भारी धन राशि वसूल करने की बात वायरल वीडियो द्वारा उजागर की गई है। भाजपा नेताओं ने कहा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर रीना साहेब कंगाले ने विश्वास दिलाया है कि इस मामले में कड़ाई के साथ काम किया जाएगा।