5 राज्यों से आए 57 बीजेपी विधायक, केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे रिपोर्ट

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभा सीटों का दौरा करने देश के 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक सोमवार को रायपुर पहुंच गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों से प्रचार की रणनीति बीजेपी ने तैयार की है। जिसमें सभी 90 सीटों पर फीडबैक लेने और प्रचार के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश विधायकों की रहेगी। पहले चरण में 35 विधायकों का दौरा कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 5 राज्य बिहार, झारखण्ड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के विधायकों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधायकों के दौरे के पहले चरण की शुरूआत आज से हुई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी।

विधानसभा दौरे से पहले दूसरे राज्यों से पहुंचे विधायकों का प्रशिक्षण रखा गया।

रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी विधायकों का स्वागत किया। यहां पहुंचे विधायक 8 दिनों तक दौरा करने के बाद 2 सितंबर को अपनी विधानसभावार रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। बीजेपी विधायकों के दौरे का कार्यक्रम देश के सभी 5 राज्यों के लिए तैयार किया है, जहां इस साल के चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान विधायकों को 13 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

8 दिनों तक इन 13 बिन्दुओं पर विधायक करेंगे काम

  1. विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे, कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक लेंगे।
  2. मन की बात का आयोजन किया जाएगा।
  3. समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी।
  4. लाभार्थी सम्मेलन और सम्पर्क होगा, िजसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं फायदा जिनको मिला है,विधायक उनसे मिलेंगे
  5. विधानसभा क्षेत्रों में दीवार पेंटिंग अभियान की समीक्षा होगी
  6. अनाथालय और वृद्धाश्रम का दौरा किया जाएगा।
  7. पार्टी प्रवेश को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
  8. हर विधानसभा में बाइक रैली निकाली जाएगी।
  9. युवाओं से बातचीत होगी।
  10. सोशल मीडिया और आईटी सेल की समीक्षा।
  11. हर विधानसभा में प्रेस वार्ता होगी।
  12. विधानसभा क्षेत्र के सोशल इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत करेंगे।
  13. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और विभिन्न समूहों के साथ भोजना करना है।
कुछ विधायक आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे और सीधे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवान हुए।

जेपी नड्डा को जाएगी रिपोर्ट

विधानसभा स्तर पर इन कार्यक्रमों के आयोजन के बाद यही काम मंडल शक्ति केन्द्र और बूथ में भी होगा। जानकारी के मुताबिक 8 दिनों तक ये सिलसिला चलेगा और इसके बाद विधायक अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री को ये रिपोर्ट सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *