लॉरेंस बिश्नोई-अमन साहू गैंग के 4 शूटर रायपुर में गिरफ्तार, छत्तीसगढ़-झारखंड के कारोबारियों के मर्डर की मिली थी सुपारी
रायपुर। कुख्यात गैंग के चार शूटरों को रायपुर पुलिस ने रायपुर और राजस्थान से गिरफ्तार किया है. 72 घंटे के ऑपरेशन में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय शूटरों को पकड़ा है. वहीं उनके पास से पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है. ये सभी पैसा नहीं देने पर राजधानी के एक बड़े कारोबारी की हत्या करने रायपुर पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. ये चारों शूटर झारखंड के कुख्यात अमन साहू गिरोह के गुर्गे हैं. इसी गैंग के लोगों ने पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. पकड़े गए शूटर अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर हत्या करते थे. फिलहाल अमन साहू के गिरोह का संचालन झारखंड निवासी मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर कर रहा है.
कोड में करते थे बात
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अमन साहू गिरोह के कुछ सदस्य रायपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने 72 घंटे का सीक्रेट ऑपरेशन चलाया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ से 3 और राजस्थान से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रायपुर में हत्या की योजना मयंक सिंह और पप्पू सिंह ने मिलकर बनाई थी. एक-दूसरे से अपनी पहचान छिपाने, के साथ ही अलग-अलग कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बातचीत करने को कहा गया था. जिसमें मयंक ने रोहित से 29-29 और पप्पू ने मुकेश से राम-राम और जय माता दी कोड इस्तेमाल करने को कहा था.