13 वर्ष बाद मिले छात्र : राष्ट्रीय उमा विद्यालय जगदलपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
जगदलपुर। शहर के पनारा पारा मे स्थित राष्ट्रीय उ मा विद्यालय जगदलपुर में सन 2005,2008,2009 के पुराने छात्रों ने मिलकर पुराने और नए शिक्षको के साथ मिलकर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम किया। सभी शिक्षकों की ससम्मान विद्यालय में आरती कर तिलक लगाकर फ़ूलों की बारिश कर स्वागत-सत्कार करते हुए स्कूल में प्रवेश कराया गया। स्कूल के पीछे मंच में आदर सम्मान पूर्वक बैठाया। साथी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माता सरस्वती की स्मृति चिन्ह फोटो के समाने सभी शिक्षको ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ राधाकृष्णन जी,महात्मा ज्योतिबा फ़ूलों जी,पहली महिला शिक्षक माता सावित्री बाई फ़ूलों जी,भारत के संविधान निर्माता डॉ बाबा भीम राव अंबेडकर जी एवं राष्ट्रीय विद्यालय के प्रथम संस्थापक स्व• के के झा के साथ सभी भारत देश के शिक्षा के ऊपर बलिदान एवं उनके दिए हुए उद्देश्यों को लेकर याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम के पश्चात् विद्यालय के सभी पुराने छात्रों ने मिलकर सभी शिक्षक एवं उनके चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को भी श्रीफल साल देकर हृदय से सम्मानित कर भेट करते हुए राष्ट्रीय विद्यालय में सभी ने पढ़-लिखकर कुछ ना कुछ अपना भविष्य बनाना सिखा है इस लिए सभी छात्रों की ओर से विद्यालय के नाम पर बस्तर आर्ट मोमेंटो दिया तथा सभी ने मिलकर शिक्षकों ने केक काटा पश्चात् विद्यालय के बगीचे में दस फलदार वृक्ष भी शिक्षको के साथ मिलकर लगाए ताकि आने वाले समय में बच्चों को फलो का स्वाद ले सके।
शिक्षक दिवस की ये पावन अवसर पर सभी शिक्षको ने बारी-बारी अपना व्यक्त रखते हुए सभी छात्राओं को का धन्यवाद के साथ आशीर्वाद देते रहे और इन लम्हों को देख कर शिक्षक एवं छात्रों के आखें नम थी साथ ही सभी के चेहरे पुराने विद्यालय में बिताए समय को याद कर आज 13 वर्ष बाद सबसे मिलने का खुशी भी जाहिर हो रहा था तथा आभार व्यक्त कर भोजन के साथ कार्यक्रम को अंतिम विदाई दी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय विद्यालय के वर्तमान के अध्यक्ष आदित्य झा सर,वर्तमान में प्रिंसिपल चंद्रकला दास मेडम, रिटायर सावित्री आचार्य मेडम, रिटायर राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालीं उर्मिला आचार्य,नरेंद्र पांडे सर, रिटायर माया नायडू मेडम,अमिता झा मेडम मिनेश पानीग्राही सर,जगदीश तिवारी सर, रिटायर केएल जोशी सर, रिटायर श्याम सुन्दर दास सर,बी• प्रकाश मूर्ति सर,सुनील सेठिया, सचिन तिवारी सर,शंकर मंडल सर,निर्मला पानीग्राही,रमाशंकर सिंंह सर,सूर्यनारायण रेड्डी सर,चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत रैनू बघेल,रामबती बघेल एवं शिक्षकों के साथ छात्र तनुजा यादव,चाँदनी वाधवानी, मोरजध्वज साहू, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,सरिता दुबे,प्रीति साव,निशा यादव,अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के महामंत्री सुभाष मेश्राम,संजय,दीपक पनपालिया,राजेन्द्र भारती, भरत नायडू ,दीपक वाधवानी,ज्योति वाधवानी,महेंद्र पानीग्राही,हरिराम माली,हजारी मौर्य,पुष्पा बघेल,मिनाक्षी पांडे,संगीता राय,मेघा चंदवानी,संजू यादव,संतोषी यादव, बनिता महंती, दलपत पटेल,अमर पटेल,प्रकाश बेहरा,संतोषी ठाकुर, शिवानी यादव, पूनम,खुसबू यादव,पुष्पेंद्र साहू,छत्रपाल सिंह ठाकुर,परिवेश हिरवानी,बिट्टू जोगी, ममता ध्रुव,बादशाह खान आदि भारी संख्या में मौजूद थे।