आनंद राय बने डीएसपी,गांव सालीवाड़ा में हर्ष का माहौल, बधाई देने का लगा तांता
रायपुर/मंडला। ग्राम सालीवाड़ा जिला मंडला पोस्ट डिठौरी थाना मैनपुर का नाम सुशील राय के सुपुत्र आनंद राय ने रोशन किया है। आनंद राय डीएसपी बने हैं, इस बड़ी उपलब्धि से ग्राम, रिश्ते -नातेदार, परिचितों सहित मित्रों में खुशी की लहर है। डीएसपी बनने की खबर प्राप्त होते ही आनंद राय को बधाई और शुभकामनाएं देने तांता लग गया है। आनंद राय को डीएसपी बनने पर चैनल इंडिया के स्टेट प्रबंधक रामआसरे राय सहित चैनल इंडिया परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। रामाआसरे राय ने बताया कि आनंद राय उनके मामा सुशील राय के सुपुत्र, उनके छोटे भाई हैं। आनंद राय शुरू से होनहार रहे हैं। सफलता के एक-एक पायदान पर चढ़कर परिवार सहित ग्राम,जिला का का नाम रोशन कर रहे हैं। भाई आनंद राय के डीएसपी बनने से ग्राम सालीवाडा में हर्ष का माहौल है। सभी परिचित नाते,रिश्तेदार बधाई देने घर आ हैं वहींफोन के माध्यम से अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि आनंद कुमार राय का नाम राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक जीडी की सूची में आते ही हर्ष की लहर दौड़ गई थी। कुल 19 का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है। इनमें 6 अनारक्षित,4 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 3 ओबीसी और दो ईडब्ल्यूएस वर्ग से हैं। महिलाओं के लिए अनारक्षित में दो पद, अनुसूचित जाति में एक पद, अनुसूचित जनजाति में एक पद,ओबीसी एक, ईडब्ल्यूएस एक पद आरक्षित किया गया था। इनमें आनंद कुमार राय का चयन होना गौरव का विषय है।