मोहन यादव होंगे mp के नए सीएम
2024 के लोकसभा चुनाव पर नजर
मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के थिंक टैंक ने आगामी 2024 में होने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है। साल 2024 में लोकसभा के साथ ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। यही कारण है कि भाजपा ने सभी समाज को साधने के साथ ही सियासी समीकरण बिठाने शुरू कर दिया है। यही कारण है कि पहले छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी द्वारा देशभर में आदिवासियों को बढ़ावा देने का मैसेज दिया गया। वहीं अब मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर देशभर में यह मैसेज दिया गया कि पार्टी यादव समुदाय के साथ है।
एमपी के जरिए यूपी, बिहार और हरियाणा साधने की कोशिश
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के ठीक बाद उत्तरप्रदेश, बिहार और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीनों राज्य ऐसे हैं, जहां हमेशा से ही यादव समुदाय गेम चेंजर माने जाते हैं। बात करें उत्तरप्रदेश की तो यहां वर्तमान में भाजपा की सरकार है। यादव समुदाय की बात करें तो उन्हें समाजवादी पार्टी का कोर वोट बैंक माना जाता है। यही कारण है कि अब एमपी की तरह ही भाजपा यूपी में भी अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहेगी। एमपी में लिए गए भाजपा के इस फैसले को यूपी में भुनाने का प्रयास किया जाएगा।
पहले यादव समुदाय के बारे में जान लेते हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 तक पूरे देश में यादवों की संख्या 28 करोड़ से अधिक है। जिन राज्यों में इनकी सबसे ज्यादा संख्या है, उसमें उत्तरप्रदेश, बिहार और हरियाणा शामिल हैं। इन तीनों राज्यों में से दो अभी बीजेपी के पास है।