11 हजार में से 8 हजार गैरहाजिर : व्यापम की परीक्षाओं से गायब हो रहे हैं परीक्षार्थी

Spread the love
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी गायब हो रहे हैं। इसी क्रम में 17 जून को हुई सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पदों के लिए हुई परीक्षा से करीब 74 प्रतिशत परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी दिन हुई प्री-बीएड,एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं से करीब 25 प्रतिशत परीक्षार्थी गायब हो गए।

30 प्रतिशत से अधिक अनुपस्थित

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 17 जून को प्री-बीएड़ और प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में ली थी। प्री-बीएड परीक्षा के लिए राज्य के 30 जिलों में 652 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में शामिल होने वालों अभ्यर्थियों की संख्या 2 लाख 20 हजार 925 थी। लेकिन इनमें से परीक्षा देने के लिए आने वालों की संख्या 1 लाख 64 हजार 79 रही। जबकि गैरहाजिरों की संख्या 56 हजार 846 थी। इसी तरह प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए राज्य के 30 जिलों में 488 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1 लाख 60 हजार 918 थी। इनमें से 1 लाख 11 हजार112 ने परीक्षा दिलवाई। गैरहाजिरों की संख्या 49 हजार 806 रही। इस तरह 69.05 प्रतिशत ने ही परीक्षा दिलवाई। यानी 30 प्रतिशत से अधिक गैर हाजिर रहे।

इस परीक्षा से 74 प्रतिशत गायब

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 17 जून को ली गई सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों के लिए ली गई भर्ती परीक्षा के लिए रायपुर में 11 और बिलासपुर में 19 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए बने कुल 30 केंद्रों में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 199 थी। दोनों केंद्रों में परीक्षा दिलवाने के लिए कुल 2 हजार 914 परीक्षार्थी पहुंचे। जबकि परीक्षा से गैरहाजिर रहने वालों की संख्या 8 हजार 285 रही। इस तरह दोनों परीक्षा केंद्रों में कुल मिलाकर 26.02 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। यानी 74 प्रतिशत परीक्षार्थी कुल मिलाकर गैरहाजिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *