10000 व्यापारियों के साथ हुआ धोखा : श्रीचंद सुंदरानी
व्होलसेल कारीडोर की सच्चाई सामने आई : व्यापारी एकता पैनल
रायपुर। नगर व प्रदेश के बहुचर्चित व्होलसेल काॅरिडोर के संबंध में आज अधिकारिक तौर पर यह भांडाफोड़ हुआ है, कि NRDA नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें,तो व्होलसेल काॅरिडोर हेतु भू अर्जन की प्रक्रिया सही ढंग से कभी हुई ही नहीं थी।। व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने,पैनल अध्यक्ष व पूर्व चेम्बर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के माध्यम से आगे प्रश्नों की झड़ी लगाते हुए स्पष्ट किया,कि जहां तक 1200 एकड़ की मांग का सम्बंध है,आज सच्चाई तो यह है कि चेम्बर द्वारा की गई प्रारम्भिक मांग 800 एकड़ हेतु भी कभी कोई ठोस कार्रवाई हुई ही नहीं है।। “अब तो इसकी फाइल को ही बंद कर दिया गया है।।”
अब बात की जाए चेम्बर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी की, तो उन्हें इस तरह की प्रशासकीय कार्रवाई का पूर्व में ही संज्ञान था,(चूंकि शासन की ओर से वे इस थोक बाजार के चेयरमैन भी बनाए गये थे), उन्होंने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों से इतनी महत्वपूर्ण जानकारी को छुपाए रखा।। प्रशासन (तत्कालीन प्रदेश सरकार ) व छग चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष की जानकारी में धरातल की स्थिति का सम्पूर्ण संज्ञान था,कि हमें कथित रूप से बताए जा रहे अति न्यूनतम मूल्य 541=00 रू प्रति फुट की दरों में थोक बाजार हेतु उपरोक्त घोषित जमीन मिल ही नहीं सकती, जो व्यावहारिक दृष्टिकोण से भी सम्भव नहीं है।।इसके बावज़ूद तत्कालीन सरकार व चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष ने निजी स्वार्थों के चलते कभी सच्चाई को सामने रखा ही नहीं।। छग राइस मिल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष रहे राजेश वासवानी ने आरोप लगाते हुए बताया,कि चेम्बर अध्यक्ष द्वारा केवल 10000 सदस्यों का रिकार्ड बनाकर, असंवैधानिक रूप से संविधान संशोधन कर, तीसरी बार अध्यक्ष बनने की चाहत एवं भू माफिया को लाभ देने के उद्देश्य को पूरा करना चाहा, “भले ही इसके लिए चेम्बर की स्वर्णिम गरिमा के स्तर से नीचे गिरना पड़े एवं 12 लाख व्यापारियों के दिल ही नहीं आत्मा को भी दुखाया गया।।” चेम्बर के 60वर्षीय इतिहास में ऐसा कभी न देखा गया और न ही सुना गया।। छग चेम्बर आफ कामर्स प्रदेश ही नहीं भारतवर्ष में भी सर्वाधिक ख्यातिलब्ध संस्था है।।जिसे संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल नत्थानी एवं पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद श्री श्रीमाल, महावीर अग्रवाल, पूरनलाल अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने 55 वर्षों में सम्पूर्ण प्रदेश में अपने खून पसीने से सींचकर आगे बढ़ाया।।प्रदेश के 12 लाख व्यापारी चेम्बर अध्यक्ष से दुखी एवं द्रवित हृदय से इसका जवाब मांग रहे हैं,आपने ऐसा किया तो क्यूं किया ? क्यूं 60 वर्षीय चेम्बर की गरिमा व विश्वास से खिलवाड़ कर, व्यवसायिक गतिविधियों के पवित्र मंदिर कहे जाने वाले छग चेम्बर आफ कामर्स पर दाग लगाया ? इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।।