हरेली त्यौहार : पार्षद कुकरेजा ने चलाई गेड़ी
अपने साथियों के साथ पौधा वितरण कर दिया हरियाली का संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य में तेलीबांधा तालाब में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने अपने साथियों के साथ पौधा वितरण किया। साथ ही गेड़ी चलाकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के महत्व को प्रदर्शित किया। पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लोक महत्व के इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार को छत्तीसगढ़ के लोग बड़े ही धूमधाम से मनातें है, इसी कड़ी में आज तेलीबांधा में गेड़ी चलाकर यह संदेश दिया कि हम छत्तीसगढ़िया अपने खेलों व सांस्कृति से जुड़े हुए हैं। साथ ही पौधा वितरण कर सभी लोगों से अपने घर में पौधा रोपण करने को कहां जिससे हमारा छत्तीसगढ़ हरा भरा बना रहें।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभजोत सिंह, सागर दुलानी, हीरा नागरची, अभिजीत तिवारी, आशीष चन्द्राकर, युवराज मरकाम, अनुज शुक्ला, बंटी निहाल, सुजीत सिंग, रजत ठाकुर, शत्रुघ्न पटेल, कन्नू स्वामी, कुमार बेसरा, चेतन यादव, गोविन्द भोगल, सागर बाघ, अमन शर्मा, गोलू ओझा, ब्रजेश शर्मा, मेहुल यादव, आयुष पांडे, मिंटू यादव, साहिल नियाल, व सैकड़ों साथी उपस्थित रहें।