स्वियाटेक बनीं पोलैंड ओपन चैंपियन
वारसॉ। शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियाटेक ने पोलैंड ओपन के फाइनल में लौरा सीजमंड को 6-0, 6-1 से हराकर इस साल का अपना चौथा खिताब जीत लिया। फ्रेंच ओपन चैंपियन स्वियाटेक ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। वह इस साल दोहा और स्टटगार्ट में भी खिताब जीत चुकी है। पोलैंड की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अपनी टीम और परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं। यहां खेलना आसान नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जीत सकी।’ उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6-1, 7-6 से मात दी थी। खराब रोशनी के कारण शनिवार को बीच में रोके जाने के बाद यह मैच रविवार को ही पूरा हुआ।
ज्वेरेव ने जीता हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन
हैम्बर्ग। अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाज्लो जेरे को 7-5, 6-3 से हराकर पहली बार हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। इटली के जूरिन में नवंबर 2021 में जीतने के बाद यह ज्वेरेव का पहला खिताब है। उसने एक भी सेट गंवाए बिना हैम्बर्ग ओपन में खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘मैं यहां पैदा हुआ हूं और इन्ही कोर्ट पर टेनिस सीखा है। यहां जीतना दूसरे टूर्नामेंटों की तुलना में अलग है।’ महिला वर्ग में नीदरलैंड की अरांतजा रूस ने खिताब जीता।
फ्रिट्ज बने अटलांटा ओपन के बादशाह
अटलांटा। अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने आस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिच को 7-5, 6-7, 6-4 से हराकर अटलांटा ओपन टेनिस खिताब जीत लिया जो उनके कॅरियर का छठा खिताब है। शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने इससे पहले फरवरी में डेलरे बीच पर हार्डकोर्ट खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल तक एक भी सेट नहीं गंवाया था लेकिन फाइनल में वुकिच ने दूसरा सेट जीतकर मैच को टाइब्रेकर में खींचा।