छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा बड़ा बदलाव ! सीधे 7 डिग्री कम होगा भिलाई का तापमान, गिरेंगे ओले, जोरदार बारिश…..!!
छत्तीसगढ़ के मौसम में आए बदलाव के चलते 26 दिसंबर की सुबह से ही प्रदेश में बदली बारिश का मौसम बना हुआ था।
तड़के सुबह चार बजे से राजधानी रायपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बूंदा-बांदी शुरू हुई, जो रूक-रूक कर होती रही। हालांकि अभी तक कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकार के अनुसार गुजरात के एक हिस्से में मजबूत चक्रवाती सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ में आए मौसम में बदलाव के चलते आज सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश में बदली बारिश का मौसम बना हुआ है। गूगल द्वारा जारी की गई अनुमानित मौसम की रिपोर्ट में ठण्ड को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी गई है !
जिसके अनुसार भिलाई में जहां 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है वहीँ 27 दिसंबर को जबरदस्त गिरावट के साथ सीधे 7-6 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है ! हालाँकि Google रिपोर्ट में तापमान में गिरावट का इतना ही बड़ा परिवर्तन पुरे छत्तीसगढ़ नहीं दर्शाया जा रहा है, जैसे अंबिकापुर में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है !