सारागांव उप तहसील का शुभारंभ, ग्रामीणों ने विधायक अनिता शर्मा का माना आभार
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा को अपने बीच पाकर ग्रामीणाें में हर्षा
रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज विधिवत पूजा पाठ कर सारागांव उप तहसील का शुभारंभ किया। विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के अथक प्रयासों से आज सारागांव उप तहसील की सौगात मिली। क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा को अपने बीच पाकर ग्रामीणाें में भारी उत्साह का महौल रहा । इस अवसर पर यहां के क्षेत्रवासी और ग्रामीणों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि निश्चित ही यहां पर उपतहसील बनने से यहां के आसपास के ग्राम वासी किसानों भाइयों का इससे लाभ होगा जो अपने तहसील के कार्यों को लेकर यहां से दूर जाना पड़ता था अब उनके ग्राम के निकट ही उन्हें उप तहसील कार्यालय बनने यहां लगभग ग्राम पंचायत निलजा, सारागांव,जरौदा, तर्रा, नेउरडीह, बरबंदा, मटिया लालपुर दोंडेकला, दोंडेखुर्द,छपोरा,भुरकोनी, मालौद ,मौहागांव,सिलयारी कुरूद,पथरी,तरेसर,पवनी,मनसा,गिधौरी ,टोर,नगरगांव के किसानों और ग्रामीणों को लाभ होगा।
इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष ऊधो राम वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद सदस्य दुलारी साहू ,ग्राम पंचायत सरपंच पुन्नी बाई देवांगन, घनश्याम वर्मा, ईश्वर बघेल,वीरेंद्र वर्मा, दशरथ वर्मा, रूपेश बघेल, शेषनारायण बघेल, शेखर वर्मा, गिरवर वर्मा, अजय वर्मा, भावेश बघेल,अंकित वर्मा, ओम निचलानी, वीर नारायण देवांगन, दीपा साहू, रामचंद्र साहू, ढीलू राम साहू, राजू वर्मा, फिरंता यादव, रामदेव साहू, रूपचंद धीवर, प्रदीप मढरिया, अरुण शुक्ला, कमल भारती,पन्ना देवांगन ,रामचंद्र वर्मा, रोशन पुरी गोस्वामी, रवि लहरी, सोहन पुरी गोस्वामी,खूबी डहरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और आस पास के ग्रामवासी भारी संख्या उपस्थित रहे।