सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय प्रथम स्थान
घरघोड़ा। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के तृतीय कुल उत्सव के लिए बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत लोकनृत्य, भाषण, निबंध व चित्रकला का आयोजन दो चरण में किया जाना है प्रथम जिला स्तर द्वितीय विश्व विद्यालय स्तर। अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तर पर आयोजन किरोड़ीमल शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में 13 अक्टूबर को रखा गया था। जिसमे रायगढ़ जिले के अधिकांश महाविद्यालयों ने भाग लेकर अपना प्रस्तुतिकरण दिए।
डॉ. भंवर सिंह पोर्ते कला विज्ञान महाविद्यालय घरघोड़ा से श्री एसएल साहू (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने लोक नृत्य (कर्मा सुआ एवम् पंथी) एवम निबंध (विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं का योगदान) प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के इस सफलता पर प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा एवम् विजय डनसेना द्वारा सभी विधा के प्रभारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए एवम् आगामी प्रतियोगिता हेतु बधाई शुभकामना दिया गया। लोककला प्रभारी श्रीमती भारती साहू श्रीमती चंद्रकांती साव मोनिका लकड़ा रामप्यारे सूर्यवंशी, भाषण प्रभारी अजीत किंडो निबंध प्रभारी अजय मिश्रा चित्रकला प्रभारी श्रीमती मानसी मिश्र एवम् पद्मनी भोय तथा प्रतिभागी छात्रगण शनि, ज्योति, शंकर, प्रीति, संजय, संजय पटेल, ममता, ममता सारथी, बोधराम, करीना, धनेश्वरी, चंद्रभानु, मानकुंवर, बजरंग, शिवराज, लाल कुमार, करीना महंत, आकांक्षा, हुलसी, ईश्वरी, लक्ष्मण, अनिल के अथक प्रयास लगन मेहनत से यह महविद्यालय कला संस्कृति खेल के क्षेत्र में विकाश की ओर अग्रसर हो रही है। प्रतियोगिता के आयोजक अग्रणी महाविद्यालय के द्वारा निष्पक्ष सद्भावना पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने पर सभी महाविद्यालय प्रभारियों द्वारा साधुवाद धन्यवाद दिया गया।