सनातन धर्म की रक्षा और युवाओं के अधिकार के लिए बसंत अग्रवाल ने निकली परिवर्तन यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवक और युवा भाजपा नेता बसंत अग्रवाल ने 8 अक्टूबर रविवार को सनातन धर्म की रक्षा और युवाओं को जागरूप करने के लिए परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया । एक दिन पहले प्रेसवार्ता कर इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया था जिसमें लोगों ने पूरे जोश के साथ शामिल हुए। आगामी चुनाव से पहले इस यात्रा को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रविवार को सुबह 10 बजे गुढिय़ारी हनुमान मंदिर से हठकेश्रनाथ महादेघाट तक युवा अधिकार परिवर्तन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समाजसेवी बसंत अग्रवाल राजनीतिक अखाड़े में उतर रहे है और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे है ताकि वे जनता की सेवा कर सकें।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले 10-15 सालों से परिवर्तन की मांग करते हुए युवाओं को भी मौका देने की बात करे है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा था। लेकिन इस बार युवाओं ने परिवर्तन जरुर है की मांग को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ता व समाजसेवक बसंत अग्रवाल को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग कर रहे है। युवाओं की मांग को देखते हुए वे रविवार को युवा अधिकार परिवर्तन यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरुआत गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर सुबह 10 बजे से हुई और यह यात्रा पहाड़ी चौक, भारत माता चौक, तेलघानी नाका, समता कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, सुंदनगर, रायपुरा चौक होते हुए हठकेश्वर महाघाट पहुंची। जहां भगवान महादेव में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा समाप्त हुई। भारत माता चौक में श्री अग्रवाल सभा को संबोधित किया जिसमें पीएससी घोटाले से लेकर कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए घोटालों के बारे में बताया। इस यात्रा में लगभग 15 से 20 हजार लोगों के शामिल हुए।
गुढिय़ारी स्थित भारत माता चौक में युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा को संबोधित करते हुए बसंत अग्रवाल ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है इसलिए युवा चेहरो को एक मौका जरुर मिलना चाहिए। सवाल विधायकी का नहीं है उस सिस्टम में घूसकर सरकार की योजनाओं का आम लोगों को कैसे लाभ पहुंचाया जा सका यह उनका उद्देश्य है। युवा अधिकार परिवर्तन पदयात्रा में सैकड़ों की जनसंख्या में जनसैलब उमड़ा और जगह – जगह पर बसंत अग्रवाल का सम्मान किया गया। यह पदयात्रा महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव घाट में समाप्त हुआ जहां श्री अग्रवाल ने हजारों समर्थकों के साथ हटकेश्वर महादेव में पूजा-अर्चना करने के बाद जल अर्पण किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए बसंत ने कहा कि राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक 15 से 20 सालों में कहीं पर भी ऐसी भीड़ नहीं उमड़ी जो गुढिय़ारी के दही हाण्डी मैदान में हुए प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन उमड़ा था। यह सब आप लोगों और महोदव की कृपा से हो पाया है। अपनी और युवाओं की बात रखने के लिए यह परिवर्तन पदयात्रा निकाला हूं ताकि युवाओं को अपना अधिकार मिल सकें।श्री अग्रवाल ने भगवान महादेव की पूजा-अर्चना करने के बाद जल अर्पण किया और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए खुश-समृद्धि की कामना की।