श्रीनेत बोलीं- जनकल्याण के कार्यों को रेवड़ी कहते हैं, तो हम उसे बांटना जारी रखेंगे
रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा, भाजपा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए की गई कल्याणकारी पहल को मुफ्त की रेवड़ी कहती है। ऐसे में यदि गरीबों का भला भाजपा की संस्कृति के हिसाब से मुफ्त की रेवड़ी से हो रहा है, तो कांग्रेस ये बांटेगी। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए कल्याण कार्य किए जा रहे हैं। मजदूर, दलित, शोषित, वंचित और किसानों को लाभ दिया जा रहा है। भाजपा और पीएम इसे रेवड़ी कहते हैं। अगर वे जनकल्याण के कार्यों को रेवड़ी कहते हैं, तो हम उसे बांटना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वादे शराबबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है, यह विचार-विमर्श और आम सहमति के बाद अगली निर्वाचित सरकार में तय होगा। उन राज्यों में जहां कांग्रेस सत्ता में है और अगले महीने चुनाव होने हैं। खासकर छत्तीसगढ़ में हम अपने काम के आधार पर और अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट और लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उन्होंने केंद्र व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये धर्म के नाम पर लोगों को ठगते हैं और हम धर्म को चरितार्थ करते हैं। हिंदुत्व किसी की बपौती नहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक असमानता बढ़ाई है। छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आइटी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, जहां जहां गैर भाजपा सरकार काम कर रही है, वहां-वहां ईडी कार्रवाई करती है।