शराबकर्मियों का रास्ता रोक कर मारपीट

Spread the love

दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं देने से नाराज थे युवक

रायपुर। माना थाना क्षेत्र में रविवार को दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं देने से नाराज बदमाशों द्वारा शराब बिक्री के सवा 11 लाख रुपए लेकर जा रहे कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। शराब दुकान सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट तथा बलवा का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गनीमत यह रही कि बदमाशों को शराब दुकान कर्मियों के पास रकम होने की जानकारी नहीं थी, अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी की से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस के मुताबिक शराब दुकान के सुपरवाइजर पुरुषोत्तम चंदेल की शिकायत पर अज्ञात सात से आठ बदमाशों के खिलाफ मारपीट करने का अपराध दर्ज किया गया है। पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को बनरसी स्थित शराब दुकान बंद होने के बाद वे नोटों की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात लड़का दुकान में शराब खरीदने के लिए पहुंचा। दुकान बंद होने का हवाला देकर शराब देने से इनकार करने पर उस लड़के ने शराब दुकान कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए वहां से अपने अन्य साथियों से फोन पर बात करते हुए निकल गया।
बाइक ओवरटेक कर मारपीट की
शराब दुकान के सुपरवाइजर के मुताबिक दो बाइक पर रकम ले जा रहे शराब दुकान के चार कर्मियों को रास्ते में बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। बाइक रोकने पर बदमाश उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे सुपरवाइजर तथा शराब दुकान के दो अन्य कर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। शराब दुकान कर्मियों के साथ मरपीट करने वाले बदमाश अब तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस बदमाशों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *