विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस तथा यूपीएससी की तैयारियों के लिए दिया गया मार्गदर्शन
आंजनेय विश्व विद्यालय रायपुर में हुई कार्यशाला
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। आंजनेय विश्व विद्यालय रायपुर में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकेतहत विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस तथा यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम में सुमित कुमार (राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता और चहल आईएएस अकादमी टीम सदस्य) ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए आईएएसटॉपर्स द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति की जानकारी दी गई। क्या पढ़े और किस तरह सेअध्ययन करें, इस संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही आईएएस टॉपर्स को मिले मार्क्स का विश्लेषण किया गया। विगत वर्षों में यूपीएससी में पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा की गई। कार्यशाला केदौरान संपूर्ण संदर्भ सामग्री की सूची प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि वैकल्पिक विषय का चुनाव कैसे करें। इसके साथ ही नोट्स बनाने के तरीके पर टिप्स दिए गए। साथही बताया गया कि आईएएस- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय सामान्य तथा किस तरह कीगलतियां लोग करते हैं औ इनसे कैसे बचा जाए, आईएएस- यूपीएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें के संबंध में बताया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम मेंआंजनेय विश्वविद्यालय केकुलपति डॉ टी. रामाराव,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉप्रांजलि गनी, चांसलर अभिषेकसहित विद्यार्थीअग्रवालउपस्थित थे।