रायपुर से नवा रायपुर के बीच दौड़ेगी मेमू ट्रेन, पीएम मोदी सात को दिखाएंगे हरी झंडी

Spread the love

रायपुर । रायपुर से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौड़ेगी। छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। बाकी स्टेशनों पर अभी नहीं रुकेगी क्योंकि अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अभी तक नहीं बन पाया है।
इन चारों स्टेशनों का प्लेटफार्म बनने के बाद रेलवे यहां पर ट्रेन रोकेगा। केंद्री स्टेशन से यात्री उतरकर मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से आ जा सकेंगे। रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। रेल अफसरों के अनुसार रायपुर से केंद्री तक ट्रेन चलाना जरूरी हो गया है। रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर पटरी तो बिछा दी है। ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। नवा रायपुर में एनआरडीए द्वारा अटलनगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री रेलवे स्टेशन हैं। केंद्री रेलवे स्टेशन का निर्माण रेलवे ने पूरा कर लिया है।
बाकी चारों रेलवे स्टेशन का निर्माण एनआरडीए को करना है। एनआरडीए ने चारों स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर एजेंसी नियुक्त कर दी है। इसमें सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। सीबीडी स्टेशन का काम छह माह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं बचे हुए तीनों स्टेशनों के निर्माण में करीब एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। इसलिए रेलवे प्रशासन रायपुर से मेमू मंदिर हसौद और केंद्री तक ट्रेन तो चलाएगा, लेकिन इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रोकेगा। प्लेटफार्म नहीं बना है।
मंदिरहसौद से दो किमी दूर नवा रायपुर की ओर अटल नगर रेलवे स्टेशन बन रहा है। रायपुर जंक्शन से मंदिरहसौद तक जाकर जब ट्रेन नवा रायपुर की तरफ टर्न होगी। वर्तमान में माना जा रहा है कि नवा रायपुर का पहला रेलवे स्टेशन अटल नगर होगा। रेलवे इसे जंक्शन के रूप में डेवलप करेगा। बता दें कि नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन, मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित ज्यादातर विभागों के मुख्यालय शिफ्ट हो गए हैं। विभागीय काम के लिए लोगों को अक्सर नवा रायपुर जाना पड़ता है। रायपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि रायपुर से केंद्री तक मेमू ट्रेन चलाने के लिए सर्वे हो गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है। पहली बार इसे मंदिर हसौद और केंद्री में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
सात को पीएम मोदी की साइंस कॉलेज मैदान पर
छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसके पहले राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को सभा होने जा रही है। इस सभा में प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की करीब दो लाख भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है। साइंस कालेज में सुबह 10 बजे से सभा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बैठक लेकर रणनीति तय की है। बैठक में मोदी के रायपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों की माने तो सभा में एक बड़ी भीड़ लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को मिली है। प्रधानमंत्री सुबह 9.45 रायपुर पहुंचेंगे। यहां वह एक विकास कार्य के लिए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर सकते हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed