रायपुर रेंज के नए आईजी रतनलाल डांगी ने संभाला पदभार
चुनाव के पहले नपेंगे बदमाश, इंटेलिजेंस होगा मजबूत- डांगी
रायपुर। रायपुर रेंज के नए आईजी रतनलाल डांगी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेते ही आईजी ने साफ कर दिया कि चुनावी साल में गुंडे बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की प्राथमिकता तय करते हुए पुराने हिस्ट्रीशीटरों का चिट्ठा खंगाला जाएगा।
दोपहर 2.30 बजे पदभार संभालते ही आईजी ने इंटेलिजेंस को और मजबूत करने अफसरों से आगे चर्चा करने की बात कही। नए आईजी के आते ही पुलिस ने शहर के कई ठिकानों में छापेमारी कार्रवाई भी शुरू कर दी। देर रात तक कई शराब तस्करों और पुराने हिस्ट्रीशीटरों को हथियार के साथ दबोचा। आईजी रतन लाल डांगी के कुर्सी संभालने के बाद हरिभूमि ने शहर पुलिसिंग को लेकर खास बातचीत की। चर्चे के दौरान आईजी ने कहा, कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा पर रायपुर पुलिस का खास फोकस रहेगा। महिला संबंधी अपराध पर लगाम कसने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर लगाम कैसे कसी जा सकती है, ग्राउंड लेवल पर जाकर कार्रवाई होगी। आईजी रतन लाल डांगी वर्तमान में नेताजी सुभाष चंद्रा बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी के निदेशक हैं, जिन्हें आईजी, रायपुर रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी के पदभार कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित सभी एडिशनल एसपी शामिल रहे। आईजी ने अफसरों से शहर और देहात के हिस्सों में कानून व्यवस्था की बारीकी से चर्चा की।