राज्यपाल रमेश बैस के सम्मान में ‘हमर सियान, हमर अभिमान’ समारोह का आयोजन
रमेश बैस ने कहा- ये सम्मान मेरा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता का
रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग समाज के प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। हमर सियान हमर अभिमान के नाम से राज्यपाल श्री बैस का ये अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के संयोजक पदमश्री डॉ. एटी दाबके थे। यहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए रमेश बैस ने कहा, आज ये सम्मान मेरा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता का है। उन्होंने कहा, मैंने कभी सपनें में भी ये नहीं सोचा था कि कभी राजनीति में आऊंगा। जो पार्टी ने कहा मैंने किया, मुझे पार्षद का टिकट मिला चुनाव लड़ा, विधायक का मिला तब भी चुनाव लड़कर जीता और फिर लोकसभा का चुनाव लड़ा। उन्होंने उस समय की चुनौतियों को लेकर कहा, बड़े कांग्रेस नेता जिन्हें सब जानते हैं, उनकी बराबरी कैसे कर पाऊंगा ये विचार मन में चल रहा था, लेकिन ठाकरे जी ने सपोर्ट किया। उन्हाेंने कहा, 40 साल की राजनीति में कोई दाग नहीं है, कोई भी ये नहीं बोल सकता कि बैस जी ने कोई गलत काम किया है, उन्होंने कहा, सभी की दुआ और आशीर्वाद के चलते वे यहां तक पहुंचे हैं। मैं रायपुर में रहूं या ना रहूं, लेकिन आपके प्रति जो प्रेम है, वो दिखाई देता है, इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया। लगभग 132 संगठनों ने उनके जन्मदिन पर किया अभिनंदन।
सम्मान समारोह में पहुंचे 132 संगठन
राज्यपाल रमेश बैस के अभिनंदन कार्यक्रम में 132 संगठन के लोगों ने उनका सम्मान किया। बरसते पानी में दोपहर बाद शुरू हुए कार्यक्रम का समापन शाम पांच बजे हुआ। छत्तीसगढ़ सर्व समाज के प्रतिनिधियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। संगठनों द्वारा उन्हें गजमाला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता केदार गुप्ता, सच्चिदानंद उपासने, चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, गजराज पगारिया, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल, संत रावतपुरा सरकार, संत युधिष्ठिर, गुरु विजय कुमार और पूर्व सांसद रामविचार नेताम, धर्मगुरु बालकदास, डॉ. प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया। अभिनंदन करने वालों में युवराज दुबे, यशवंत शर्मा, मनोज दरवलकर, संजय साहू, श्रीचरण साहू, शाहिद हुसैन, पवन भेरवानी, अनुराग साहू, सूरज पाल सिंह , पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत, रायपुर सराफा एसोसिएशन के हरख मालू, किशोर आहूजा, गोविंद वाधवानी इंदर डोडवानी युवा विंग से अध्यक्ष राजेश गुरनानी, विकास रुपरेला, महेश आहूजा, राजेश पोपटानी, प्रणीत सुंदरानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी, बंटी जुमनानी, राजेश थोरानी, महिला विंग से अध्यक्ष भावना कुकरेजा, अंशिता मनुजा, तनीषा पूजा आदि उपस्थित थे।