युवक के कब्जे से गांजा किया जब्त,आरोपी को जेल
कांकेर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी एवं देशी महुआ शराब व मादक पदार्थ गांजा बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोरर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी डोमेन्र्द गोटा (28 वर्ष) निवासी चिल्हाटी थाना कोरर जिला कांकेर के कब्जे से 1 kg मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है
कोरर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चिल्हाटी मे आरोपी डोमेन्र्द गोटा मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक किया गया। तस्दीक के दौरान दबिश में आरोपी के कब्जे से 1 kg मादक पदार्थ गांजा एक लायलोन का थैला, जिसमें पोलीथीन में बरामद हुआ,जिसे जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया हैं । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक चाणक्य नाग, उपनिरीक्षक तुलसी राम कोसिमा, प्र.आर.700 दल्लूराम कावडे़, प्र.आर.976 चन्द्र कुमार जयते,आर. 2383 लल्ली मण्डावी,आर. 1100 श्रवन ठाकुर एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।