मोदी के झूठ की श्रंखला आगे बढ़ाने आए थे केंद्रीय मंत्री ठाकुर : सुशील आनंद
कांग्रेस ने कहा- 2800 रुपए में की जाएगी धान खरीदी
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने की जो श्रृंखला शुरू की है, उनके मंत्री अनुराग ठाकुर उसी झूठ की श्रृंखला को आगे बढ़ाने आये थे। उन्होंने धान खरीदी पर एक बार फिर झूठ बोला कि धान खरीदी केंद्र करती है। हकीकत यह है कि सरकार अपने खुद के दम पर खरीदती है। छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां किसानों को प्रति एकड़ धान पर 9,000 रुपये तथा अन्य फसल पर 10,000 रुपये की इनपुट सब्सिडी मिलती है। कांग्रेस सरकार में चालू खरीफ सीजन में 20 क्विंटल धान की खरीदी 2800 रुपए की दर पर की जायेगी। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 800 करोड़ के राज्यांश के भुगतान के बाद में राज्य का आबंटन क्यों रद्द हुआ, एक भी भजपा सांसद ने केंद्र से पूछने का साहस नहीं दिखाया। महादेव एप्प पर भी अनुराग ठाकुर ने झूठ बोलकर अपने पाप को छुपाया है। इसे भाजपा की केंद्र सरकार का संरक्षण है। नोएडा में जब छत्तीसगढ़ सरकार महादेव एप में आरोपी को पकड़ने गयी, तो योगी सरकार की पुलिस ने आरोपियों को बचाने छत्तीसगढ़ पुलिस पर कार्रवाई कर दी थी।