मुख्यमंत्री के सामने 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
भूपेश बोले- दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूधाधारी मठ में भगवान राम, लखन और माता जानकी की पूजा अर्चना करते हुए प्रगति यात्रा की शुरुआत हमने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक बीजेपी सरकार रही, उनके कामों को आपने देखा और हमारी सरकार के 5 साल अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। आपने हमारी सरकार के कामों को देखा है, अंतर साफ है। हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम हुआ है। सीएम ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हरेली, तीजा-पोरा, कर्मा जयंती, हर त्योहार हमने मनाया। सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गेड़ी चढ़ा, तब लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली त्योहार से ही गेड़ी चढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को ये बात मालूम ही नहीं थी, लेकिन हमने लोगों को संस्कृति और परंपरा से जोड़ा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे कारण वे भी गेड़ी चढ़ रहे हैं। रायपुर दक्षिण के स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के विधायक दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए।
शांति की ओर लाने का काम कांग्रेस ने किया : बैज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रगति यात्रा वो है, जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार बनने से पहले देखा था, प्रगति का सपना तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने देखा था कि छत्तीसगढ़ को प्रगति पर पहुंचाना है। छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाना है और प्रदेश को पूरे देश के पटल पर नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी की सरकार ने जनता को पंगु बना दिया था। छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य शांति की ओर लौट आया है, ये बीजेपी को रास नहीं आ रहा है।