मार्केटा वोंद्रोसोवा बनी विंबलडन चैंपियन

Czech Republic's Marketa Vondrousova celebrates with the trophy after beating Tunisia's Ons Jabeur in the women's singles final on day thirteen of the Wimbledon tennis championships in London, Saturday, July 15, 2023. AP/PTI(AP07_15_2023_000354B)

Spread the love

विंबलडन। गैर वरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां महिला एकल के फाइनल में ओन्स जाबेउर को सीधे सेटों में पराजित करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। चेक गणराज्य की 24 वर्षीय खिलाड़ी वोंद्रोसोवा ने पिछले साल की उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। बाएं हाथ से खेलने वाली वोंद्रोसोवा की विश्व रैंकिंग 42 है। वह पिछले 60 वर्षों में विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली गैर वरीय खिलाड़ी बनीं।
वोंद्रोसोवा दोनों सेट में पिछड़ रही थी लेकिन पहले सेट में उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे सेट में अंतिम तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई थी। वोंड्रोसोवा ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को हराया था। दूसरी ओर, ओंस जेब्यूर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में उतरीं, लेकिन उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी।
देश को तीसरा खिताब : वोंड्रोसोवा विंबलडन जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले 1998 में जाना नोवोत्ना जीती थीं। उनके बाद पेत्रा क्वितोवा ने 2011 और 2014 में खिताब पर कब्जा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed