महान बालक जोरावर सिंह, फतेह सिंह की वीरता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को आत्मसात करें : सांसद मंडावी

Spread the love

राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर हुआ जिला स्तरीय आयोजन

उत्तर बस्तर कांकेर। 26 दिसम्बर 2023/ दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की महान वीरता और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जिला स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम शहीद राम कुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम कांकेर लोकसभा के सांसद श्री मोहन मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों द्वारा गुरू गोविंद सिंह एवं साहिबजादा जोरावर सिंह, फतेह सिंह के छायाचित्र में मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य आतिथि की आसंदी से सांसद श्री मंडावी ने कहा कि सभी विद्यार्थी वीर योद्धा के रूप में कार्य करते हुए अपने धर्म की रक्षा करें एवं नव राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की महान वीरता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को आत्मसात करें। विधायक श्री नेताम ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए नौजवान युवाओं से नशापान से दूर रहने और इतिहास से सबक लेते हुए अपने धर्म की रक्षा करने हेतु प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया गया। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी ऑनलाईन प्रसारण कर छात्रों एवं अतिथियों के द्वारा सुना गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता, कविता, पोस्टर प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने वीर बाल दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इतिहास के बारे में बताया। गुरूद्वारा से जुड़े श्री हरिन्दर सिंह एवं श्री भवनदीप सिंह ने गुरू गोविंद सिंह जी एवं उनके पु़त्रों के शहादत पर विस्तृत जानकारी दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम कु0 साक्षी निषाद कक्षा 11वीं सेजेष पटौद, द्वितीय कु वर्षा चंद्राकर सेजेष नरहरदेव कक्षा 12वीं, तृतीय स्थान शौर्य साहू नरहरदेव विद्यालय की कक्षा 8वीं रहीं। कविता पाठन प्रतियोगिता में प्रथम कु0 गंगेश्वरी नागवंशी, शासकीय उमावि डुमाली कक्षा 9वीं, द्वितीय कु0 गुनगुन ठाकुर सेजेष भानुप्रतापपुर कक्षा 9वीं, तृतीय कु0 चंचल सलाम कन्या आश्रम सिंगारभाट कक्षा 10वीं, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0 कावेरी मंडावी कक्षा 11वीं शासकीय उमावि ईच्छापुर, कु0 तानिया मरकाम सेजेष पटौद कक्षा 12वीं, तृतीय स्थान मनीष सिन्हा कक्षा 12वीं शासकीय पं.वि.प्र.श. गोविंदपुर एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु0 रोमा नाग कक्षा 12वीं शासकीय उमावि सिदेसर, द्वितीय कु0 गीतांजली साहु कक्षा 12वीं सेजेष पटौद, तृतीय स्थान पर कु0 मिताली नागवंशी शासकीय उमावि डुमाली कक्षा 11वीं रहीं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, संकुल समन्वयक, शिक्षकगण एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed