भाजपा प्रत्याशियों ने बैलेट पेपर की सुरक्षा बढ़ाये जाने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

सक्ती (मोहन अग्रवाल)। भाजपा ने दी जिला निर्वाचन अधिकारी को मतपेटी की सुरक्षा के संबंध में ज्ञापन जिसमे विधानसभा चुनाव, 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी । साथ ही 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गयी थी । बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत – पत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेज़री में संधारित किया गया है । सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेज़री में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है जिस कारण इन मतपत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है | इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ अधिकारी – कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रो में अनधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है । इस स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षा – कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है । इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मतपत्रो को ट्रेज़री के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए । अतः त्वरित रूप से बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रो की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर एवम सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाये एवं इन मतपत्रो को ट्रेज़री के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए इस अवसर पर सक्ती जिला के तीनो विधानसभा के प्रत्याशी जैजैपुर कृष्णकांत चंद्रा सक्ती विधानसभा प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू एवम चंद्रपुर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव भाजपा के जिला पदाधिकारी गण जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष जिला मीडिया , शोसल मीडिया एवम भाजपा कार्यकर्तागण,उपस्थित रहे
भाजपा प्रत्याशियों ने बैलेट पेपर की सुरक्षा बढ़ाए जाने सौंपा ज्ञापन*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *