भाजपा सरकार बनी तो किसानों को देंगेे ज्यादा लाभ
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले
रायपुर। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश के किसानों को कांग्रेस सरकार से ज्यादा लाभ दिलाने का काम करेंगे। प्रदेश की भूपेश सरकार को घोर किसान विरोधी बताते हुए कहा, यहां के 18 लाख किसान, किसान सम्मान निधि से वंचित हैं, इनको भी भाजपा की सरकार बनने पर हक दिलाने का काम करेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में किसान मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चाहर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए काफी काम किया है और अब केंद्र सरकार तथा छत्तीसगढ़ में बनने जा रही भाजपा की प्रदेश सरकार, दोनों मिलकर किसानों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी। श्री चाहर ने कहा, छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने रात-दिन परिश्रम करने का संकल्प व्यक्त लिया है। बैठक किसानों के हित को लेकर कई फैसले किए गए हैं। घोषणा पत्र के लिए भी किसानों से सुझाव ले रहे हैं। उनके सुझाव के मुताबिक ही हमारा घोषणा पत्र बनेगा।