भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज में पालक सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न

Spread the love

घरघोड़ा।  पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध) में भव्य एवम् उल्लासपूर्ण वातावरण में अभिभावक सम्मान समारोह मनाया गया। बड़ी संख्या में पालकों की गरिमामयी उपस्थिति से छात्र-छात्राओं में उत्साह संचार हुआ।
छात्रों द्वारा पालकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसको देखकर अभिभावक भावुकता के साथ अभीभूत हुए पालक एवं महाविद्यालय समिति स्टाफ गण के द्वारा चर्चा कर विद्यार्थियों में गुणवत्ता लाने एवं महाविद्यालय विकास पर वृहद चर्चा की गई महाविद्यालय में रोजगार मूलक पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु सहमति जताई गई।

कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार पंडा (अध्यक्ष साशी निकाय समिति) डॉ जगदीश तिर्की (प्राचार्य) श्री विजय डनसेना द्वारा संबोधित किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में लोकिता कुर्रे (बीसीए प्रथम) कान्हा यादव (बीसीए द्वितीय) चित्रसेन साहू (बीसीए अंतिम) कुलदीप साहू (डीसीए) लोकेश गुप्ता(पीजीडीसीए) मिनी राठिया (बीए प्रथम) भोजमति राठिया (बीए द्वितीय) श्रद्धा प्रजापति (बीए अंतिम) को सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया कार्यक्रम में श्री मनमोहन सिंह राजपूत (जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ) शैलेश शर्मा डॉक्टर मलिक के साथ स्टाफ में श्री अजीत किंडो, श्री अजय मिश्रा, श्री मयंक त्रिपाठी, श्रीमती चंद्रकांति साव, श्रीमती भारती साहू, श्री रामप्यारे सूर्यबंसी, सुश्री मोनिका लकड़ा, श्रीमती मानसी मिश्रा, श्री सतीश खलखो, सुश्री पद्मिनी भोय, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री मोहित सिदार, श्रीमती आसमती, श्रीमती संगीता का योगदान सहयोग सराहनीय रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं छत्तीसगढ़ की कला से संस्कृति का प्रदर्शन सतत होने की बात कही प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की द्वारा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के लिए कंप्यूटर विभाग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री एस एल साहू (कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा किया गया। श्री विजय डनसेना द्वारा सभी पालकों का आभार प्रदर्शन करते हुए भविष्य में हमेशा सहयोग आशीर्वाद की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष महोदय के शुभकामनाओं के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *