प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा की सरकार बनाएं : मोतीलाल
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने गुरुवार को काठाडीह, दतरेंगा, धनेली, भटगांव, माना बस्ती, देवपुरी, लालपुर में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल के शासन को आपने देखा है, जिसमें विकास के नाम पर सिर्फ छलावा हुआ है और जिन घोषणाओं के दम पर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई, वो अधिकांश वादे पूरे नहीं हुए। इसलिए इस बार कमल पर बटन दबाएं, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली लौटे और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने श्री साहू को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। श्री साहू ने अनेक स्थानों पर जनसभा कर कहा, जब से रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस का विधायक बना है, तभी से विकास के सारे काम ठप पड़े हैं एवं रायपुर ग्रामीण की पहचान पूरे छत्तीसगढ़ में अपराधगढ़ के रूप में हुई है। जुआ, सट्टा, शराब बेचने वाले को किसका संरक्षण प्राप्त है, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, जीतेंद्र धुरंधर, भोला साहू, तिलक साहू, दीपा साहू, प्रेमलता साहू, सुमित्रा मांझी, लक्ष्मी जैन, नंदनी शुक्ला, हरिओम साहू, टीकम साहू, रवि ध्रुव, भानूसेन, सुखचैन भारती, राजेश साहू, दिलीप कुर्रे, राजेंद्र साहू, छबिलाल साहू, वीरेंद्र साहू, गज्जू यादव, पार्वती यादव, रामेश्वर पटेल, विनय साहू, राहुल ठाकुर उपस्थित रहे।