प्रत्याशी बदलने की मांग : चूल्हा-राशन लेकर रायपुर पहुंचे 150 गांव के लोग
जशपुर में भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग तेज
रायपुर । शनिवार को जशपुर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया। इनकी नाराजगी की वजह रायमुनि भगत को जशपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाना है। ये सभी लोग पूर्व मंत्री और जशपुर से विधायक रह चुके सीनियर आदिवासी नेता गणेशराम भगत के समर्थक हैं।
रायपुर से सात सौ किलोमीटर दूर जशपुर के करीब 150 गांवों के लोग आपस में चंदा करके रायपुर पहुंचे। प्रदेश कार्यालय में इन लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। इससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गेट के बाहर ही आदिवासी वाद्ययंत्र, चूल्हा और राशन की बोरियां रखकर धरना दे दिया। ग्रामीण प्रत्याशी बदलबो के नारे भी लगाते रहे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कुछ महीने पहले चुनावी नारा दिया था अऊ नई सहिबो, बदल के रहिबो। ये नारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदलने के लिए था। लेकिन इसी नारे को जशपुर से आए कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को बदलने के लिए इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं प्रदेश कार्यालय के गेट पर ‘जशपुर विधानसभा का प्रत्याशी बदलोÓ लिखकर एक पोस्टर भी टांग दिया। प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे इन कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता ने मुलाकात नहीं की। काफी देर बाद छगन मूंदड़ा इन्हें मनाने पहुंचे, मगर सभी ग्रामीणों ने कह दिया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती हम हटने वाले नहीं हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेश गुप्ता भी बीच-बीच में इनसे बात करने का प्रयास करते दिखे मगर ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं सुनी। रायमुनि भगत जशपुर विधानसभा की भाजपा की सक्रिय महिला नेता हैं। पंचायत स्तर पर प्रभाव की वजह से पार्टी उन्हें जिताऊ कैंडिडेट मान रही है। इस वक्त जशपुर से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार भगत हैं। विनय ने 2018 के चुनाव में भाजपा के गोविंद राम भगत को हराया था।