प्रत्याशी की जीत के लिए मांगी थी मन्नत, मूणत खुद हजाम लेकर पहुंचे कार्यकर्ता के घर
कार्यकर्ता ने मन्नत मांगी थी कि राजेश मूणत के जीत मिलने पर ही वह बाल की कटिंग व सेविंग कराएगा
रायपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार कोई कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कोई कामना तो कोई मन्नत मांगी थी। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत की जीत को लेकर भी एक कार्यकर्ता ने मन्नत मांगी थी कि उन्हें जीत मिलने पर ही वह बाल की कटिंग व सेविंग कराएगा। इसकी जानकारी जैसे ही राजेश मूणत को हुई, वह हजाम लेकर उसके घर पहुंच गए और अपने सामने उसकी कटिंग-सेविंग कराकर उसके मन्नत को न केवल पूरा कराया, बल्कि अपने प्रति उसका प्रेम देखकर उसका आभार भी जताया। चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशियों को जीताने और प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कई कार्यकर्ता तो अपने प्रत्याशी की जीत के लिए मन्नत तक रखी थी।
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता हर्षवर्धन शुक्ला ने भी श्री मूणत की जीत के लिए मन्नत रखी थी। कार्यकर्ता ने यह मन्नत रखी थी कि अगर उनके प्रत्याशी को चुनाव में जीत मिलेगी तभी वे अपने कटिंग और सेविंग कराएंगे, नहीं तो 5 साल तक न ही कटिंग कराएंगे और न ही सेविंग। इस मन्नत की जानकारी अन्य कार्यकर्ताओं को भी थी। चुनाव में श्री मूणत को जीत मिलने के बाद हर्षवर्धन के साथ उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन इस खुशी में वह कटिंग व सेविंग कराना भी भुल गया। इधर इसकी जानकारी जब श्री मूणत को हुई तो वे देर किए बिना कार्यकर्ता के घर हजाम लेकर पहुंच गए और कटिंग-सेविंग कराकर उसकी मन्नत पूरी कराई।