प्रगतियात्रा पर निकले महापौर, सुनी जनता की समस्याएं
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को नगर निगम जोेेन 5 के वामनराव लाखे वार्ड में प्रगतियात्रा निकाली। इस दौरान श्री ढेबर ने सांई मंदिर, शीतला मंदिर जाकर दर्शन किया। वार्ड पार्षद मन्नू-विजेता यादव, पूर्व एमआईसी सदस्य गोवर्धन शर्मा सहित वार्ड के रहवासी इस दौरान उपस्थित रहे। लाखे वार्ड की गलियों में महापौर ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानी। लोगों ने उन्हें बताया, गंदे पानी के निकास के लिए नाली निर्माण की जरूरत है। कुछ लोगाें ने नल लगवाने महापौर से आग्रह किया। जल निकासी की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासियों को राहत देने एजाज ढेबर ने जोन अधिकारियों को सभी नालों के निर्माण तेजी से कराए जाने आदेश दिए। इसके साथ विभिन्न निर्माण कार्य, जिनमें सामुदायिक भवन, रंगमंच भवन शुरू कराने की मांग सामने आई। जाति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को सरल करने वार्ड के बुजुर्गाे ने महापौर को धन्यवाद दिया। प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं के संबंध में फीडबैक लेने और लोगों की जन समस्या को संवाद के माध्यम से समाधान करने महापौर इन दिनों प्रगतियात्रा कर वार्डो में पहुंच रहे हैं।