पैराडाइज स्कूल मे नये वर्ष की शुरूआत योग एवं ध्यान से
बच्चों ने ध्यान एवं प्रार्थना द्वारा सम्पूर्ण विश्व की एकता एवं शांति की कामना की
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने नव वर्ष के प्रथम दिन की शुरूआत योग अभ्यास ध्यान, विभिन्न खेलकूद एवं अन्य क्रिया कलापों मे भाग लेकर किया। योग एवं ध्यान शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। बिना योग एवं ध्यान व शारीरिक क्रियाकलाप के बिना सम्पूर्ण शिक्षा नही प्रदान किया जा सकता है। स्कूल परिसर मे सभी छात्र-छात्राओं के लिये योग अभ्यास एवं ध्यान का कालखण्ड रखा गया जिसमे खेल शिक्षक रामेश्वरी साहू एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा, ताड़ासन, त्रियकताड़ासन, कटी चक्रासन, सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन के अलावा ध्यान का अभ्यास किया गया सभी छात्र-छात्राओं ने योग एवं ध्यान का अभ्यास कर नये वर्ष मे अच्छे अध्ययन अध्यापन कर अच्छी आदतों को अपनाने और अपनी कमियों को दूर करते हुये समाज कल्याण एवं सम्पूर्ण विश्व की एकता एवं शांति स्थापित करने का प्रण लिया। वर्ष के प्रथम दिवस पर बच्चों ने अपने सभी विषयों के पाठ्यक्रम का अध्ययन किया, प्रायोगिक कार्य का अभ्यास किया इसके साथ ही बच्चों के लिये विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया जिससे बच्चों ने उत्सापूर्वक भाग लेकर वर्ष के प्रथम दिवस को उत्तम एवं अविस्मरणीय बनाया। सम्पूर्ण गतिविधि एवं अध्ययन अध्यापन एवं प्रायोगिक कार्य संपन्न कराने मे प्राचार्य रश्मि रजकउप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अरबिंद माहतो, दीपांजली गोगोई, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, संगीता भारती, रीया सोनी, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, अनिल ढाके, दीप्ति सोनी, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, रामेश्वरी साहू, नोमन साहू, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, कोमल साधवानी, शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद, शशिकांत देशमुख आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।