नब्बे एकड़ गन्ने खेत की फसल आई आग की चपेट
आग लगने का कारण अज्ञात, किसानों को भारी नुकसान
कवर्धा/पाण्डातराई। पाण्डातराई क्षेत्र के ग्राम धनेली, मोहतरा तथा भगतपुर खार में मंगलवार की शाम एक गन्ना खेत में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि गन्ना खेत में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आई करीब 90 एकड़ में लगी गन्ना की पकी पकाई फसल प्रभावित हो गई।
जिससे आधा दर्जन से अधिक पीड़ित किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने की की सूचना के बाद इस पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। खेत में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 3.00 बजे पाण्डताराई क्षेत्र के ग्राम ग्राम धनेली, मोहतरा तथा भगतपुर खार गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई। खेत से आग की लपटे उठते देख आसपास मौजूद किसानो ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच दमकल अमले को भी घटना की सूचना दी गई। लेकिन किसानो ने की माने तो आग पर काबू पाने के कोई प्रयास किए जाते गन्ना के सूखे पत्तों में अंदर ही अंदर आग इतनी तेजी से फैली की उसने देखते ही देखते करीब 90 एकड़ में लगी गन्ना की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्नि दुर्घटना में ग्राम मोहतरा के गन्ना उत्पादक किसान रूपेश चन्द्रवंशी, यशवंत चन्द्रवंशी, बद्री चन्द्रवंशी, रोहित चन्द्रवंशी, भगतपुर के किसान, गोकुल साहू, जयराम साहू, फागू साहू तथा ग्राम धनेली के किसान सुखीराम साहू एवं रामरूवरूप साहू की पकी पकाई फसल प्रभावित हुई है।